पांवटा साहिब में करेंगे चक्का जाम, 2 दिनों के अंदर शुरू हो सड़क निर्माण कार्य 

पांवटा साहिब में करेंगे चक्का जाम, 2 दिनों के अंदर शुरू हो सड़क निर्माण कार्य 

पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपा ज्ञापन, धूल के कारण सांस लेने में हो रही दिक्कत 

प्रीति चौहान - पांवटा साहिब   06-04-2021

पांवटा साहिब के तारुवाला ओर भेडेवाला लिंक रोड पर तारकोल का कार्य पिछले लगभग 6 महीनों से अधर मे लटका हुआ है।

यह शिकायत तारूवाला, भेडेवाला के निवासियों ने ग्राम प्रधान वसीम मलिक के साथ मिलकर विभाग से की है। वहीं उन्होंने पीडब्लूडी सुपरीटेंडेंट को ज्ञापन भी सौंपा है।

लोगों का कहना है कि पिछले पांच महीनों से सड़क का कार्य अधर में लटका हुआ है और इस कारण मिट्टी, धूल उड़ कर घरों में आ रही है।

धूल के कारण खाना खाने तथा सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। सड़क के साथ लगते घरों के सदस्यों के गले में दर्द रहने लगी  है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार एसडीओ व जेई के पास अपनी समस्या को लेकर गए परंतु समस्या जस की तस बनी हुई हैं और उन्हें मजबूरन विभाग के खिलाफ यह ठोस कदम उठाना पड़ा।

वहीं क्षेत्र के प्रधान वसीम मलिक ने बताया कि यदि 2 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो वह विभाग के परिसर में धरना प्रदर्शन देंगे।

यही नहीं बल्कि चक्का जाम करने के लिए भी जनता तैयार है। यदि इसके पश्चात भी कार्य शुरू नहीं हुआ तो बांगरण बाईपास पर चक्का जाम होगा जिसके लिए पूर्णतया डिपार्टमेंट जिम्मेदार होगा।