पांवटा साहिब मे तिब्बती समुदाय के लोगों का चीन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
चीन पूरी दुनिया के लिए बन सकता है खतरे का कारण
प्रीति चौहान- पांवटा साहिब 10-03-2021
आज तिबत्ती राष्ट्रीय जन संक्रांति के अवसर पर पांवटा साहिब में तिब्बती समुदाय के लोगों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें तिब्बती समुदाय के बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी लोगों ने भाग लिया। तिब्बती समुदाय के लोगों ने जोरदार नारेबाजी कर चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
तिब्बती समुदाय के लोगों का कहना है कि चीन और तिब्बत में चाइना सरकार द्वारा आम जनता खासकर लड़कियों के साथ दुष्कर्म और दुर्व्यवहार हो रहे हैं। जिसका वे पुरजोर विरोध करते हैं।
उन्होंने बताया कि तिब्बत का चीन के चंगुल से आजाद होना भारत के लिए अति महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने पंचेम लामा तथा अन्य राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की मांग की और कहा कि इन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए।
जिला सिरमौर में तिब्बतियों के 4 सेटलमेंट हैं। इनमें से सतौन के वीडियो जमयांग ने बताया कि यदि चीन के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया तो यह संपूर्ण भारतवर्ष ही नहीं बल्कि अन्य देशों के लिए भी खतरे का कारण बन सकता है।
उन्होंने बताया कि उन्हें भारत सरकार के मदद की आवश्यकता है और भारत और तिब्बत के बीच में तालमेल बनाए रखने के लिए उन्हें एकजुट होकर चीन के खिलाफ खड़े होना चाहिए।
वहीं उन्होंने एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब मे जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया ओर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई। इसी दौरान तिबत्ती कॉलोनी भूपुर के जनरल सेक्रेटरी पेमा ने बताया कि अंग्रेज़ो की तरह ही चीन ने तिब्बत को गुलाम बना दिया है। चीन ने तिब्बत को अपने चंगुल मे फंसा कर धोखेबाज़ी की है। उन्होंने भारत सरकार से तिब्बत का साथ देने का निवेदन किया।