पांवटा साहिब में निजी दवा कंपनी में पंजाब पुलिस ने की छापेमारी, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 28-05-2021
पांवटा साहिब देर सांय पंजाब पुलिस ने अचानक दबिश दी तो हड़कम्प मच गया। पंजाब पुलिस की दबिश के पीछे का कारण यह है कि देवीनगर में एक निजी दवा फैक्ट्री में छापेमारी की गई है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पंजाब में पुलिस टीम ने अवैध नशीली दवाओं की खैप बरामद की थी जो की पांवटा साहिब में तैयार की गई है। जिसके बाद पुलिस ने यहां पर कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि पुलिस टीम द्वारा कंपनी के कागजातों को खंगाला जा रहा है कि दवाईयां यहां से किस प्रकार सप्लाई की गई है तथा कंपनी के पास इस दवाई को बनाने का लाइसेंस है या नहीं।
पांवटा के डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि पंजाब पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में स्थानीय दवा कंपनी में छापेमारी की।
सहायक दवा नियंत्रक के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद फैक्ट्री प्रबंधन को शो कॉज नोटिस देते हुए फिलहाल प्रोडक्शन पर रोक लगा दी गई है। खबर की पुष्टि सहायक दवा नियंत्रक सनी कौशल ने की है।