पावंटा साहिब में पुलिस ने अफीम के 1662 पौधे उखाड़े.....
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले माजरा पुलिस थाने के तहत दुर्गम पंचायत पल्होड़ी में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 09-03-2023
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले माजरा पुलिस थाने के तहत दुर्गम पंचायत पल्होड़ी में अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक SI गुरमेल सिहं प्रभारी पुलिस थाना माजरा जब गश्त पर थे। तभी समय करीब 8.35 बजे सुबह पुरुवाला को एक अहम सूचना मिली।
सूचना के अनुसार अब्दुल गफूर उर्फ बग्गु पुत्र गुलामद्दीन निवासी गांव पल्होड़ी पांवटा साहिब ने गांव पल्होड़ी में अपने मकान के पीछे अपनी एक क्यारी में अफीम के पौधे उगाए हैं। जिन पर सफेद फूल व डोडे लगे है।
यदि अब्दुल गफुर के घर के पीछे उसकी जमीन मे मौका पर जाकर चैक किया जाए तो उसकी क्यारी में उसके द्वारा उगाए गए अफीम के पौधे बरामद हो सकते है। जिस पर एसआई टीम के साथ अब्दुल गफुर के घर पंहुचे,अब्दुल गफुर को साथ लेकर उसके मकान के पीछे उसकी जमीन को चैक किया गया।
चैक करने पर खेत मे सफेद फूल व डोडे लगे पौधे पाए गये। जिनमें कुछ पोधों पर डोडे लगे थे तथा कुछ पर सफेद फुल लगे थे। बरामद पौधे अनुभव के आधार पर अफीम के पौधे होना पाये गये। उसके बाद अफीम के पौधों की गिनती की गई जो गिनने पर कुल 1662 अफीम के पौधे पाए गये।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीएंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।