पशु की चोरी की घटनाओं से भेड़ पालक परेशान,नाहन के समीप जंगलों से भेड़ पालकों के 30 पशु चोरी
जिला मुख्यालय नाहन के समीप जंगलों से भेड़ पालकों के पशु लगातार चोरी हो रहे हैं जिससे भेड़ पालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है वही लगातार हो रही इन चोरियों से भेड़ पालक परेशान
पशुपालक बोले चोरों से जान का भी है खतरा, पुलिस से सख्त कार्रवाई उठाने की माँग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-01-2023
जिला मुख्यालय नाहन के समीप जंगलों से भेड़ पालकों के पशु लगातार चोरी हो रहे हैं जिससे भेड़ पालकों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है वही लगातार हो रही इन चोरियों से भेड़ पालक परेशान है।
भेड़ पालकों ने बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उनके नाहन के सैनवाला से 20 पशु चोरी हुए थे और अब शहर के साथ लगते हो बागरिया के जंगल से करीब 10 पशु और चोरी हो हुए है। उन्होंने कहा कि सैनवाला से चोरी से पशुओ की कालाअम्ब पुलिस जांच कर रही है और अभी तक कोई कामयाबी पुलिस को हाथ नहीं लगी है।
वही उन्होंने कहा कि बोगरिया के जंगलों से पशु चोरी की शिकायत हुई नाहन पुलिस को सौंपी गई है मगर अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भेड़ पालकों का कहना है कि अब उनका व्यवसाय और कठिन होता जा रहा है एक तरफ जहां वह जंगलों में कई तरह की परेशानियों से जूझते हैं।
वहीं अब चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर उन को जान का खतरा भी चोरों से बना रहता है ऐसे में पुलिस को इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
गौर हो कि प्रदेश के ऊपरी इलाकों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ जाती है। ऐसे में भेड़ पालक मैदानी इलाकों का रुख कर लेते हैं। जहां यह चोरी की घटनाओ से परेशान है।