9वें दिन भी पीस मील वर्कर की टूल डाउन स्ट्राइक जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-12-2021
अनुबंध को लेकर टूल डाउन स्ट्राइक पर उतरे HRTC पीस मिल कर्मचारियों के समर्थन में अब एचआरटीसी के अन्य कर्मचारी भी आ गए है। अनुबंध की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से हिमाचल प्रदेश में HRTC के पीस मिल वर्क टूल डाउन स्ट्राइक पर है।
पीस मील वर्करों की मांग है कि उन्हें पॉलिसी के मुताबिक 5 और 6 वर्ष बाद अनुबंध पर लाया जाए। इनका कहना है कि 2017 के बाद हिमाचल प्रदेश में पीस मील वर्करों को पॉलिसी के मुताबिक अनुबंध पर नहीं लाया जा रहा है जबकि इससे पहले 5 और 6 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले पीस मील वर्करों को अनुबंध में लाया जा चुका है।
यही कारण है कि उनकी मांग पूरी न होने के कारण मजबूरन उन्हें टूल डाउन स्ट्राइक पर जाना पड़ रहा है कर्मचारियों का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद भी उनकी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
पीस मील वर्करों के समर्थन में उतरे एचआरटीसी के नियमित टेक्निकल कर्मचारियों ने कहा कि पीस मील वर्करों की मांग जायज है ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।
उन्होंने यह भी कहा कि पीस मील वर्करों के टूल डाउन स्ट्राइक पर जाने से कर्म शालाओं में काम प्रभावित हो रहा है और यहां नियमित तौर पर काम करने वाले कर्मचारियों को पर काम का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।