पहली जुलाई से मनाली-लेह रूट पर सैलानी कर सकेंगे डीलक्स बस में सफर, एचपीटीडीसी शुरू करेगा बस सेवा 

दुनिया के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने के बाद अब पर्यटन विकास निगम ने भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। पर्यटन निगम 1 जुलाई से मनाली से लेह के लिए अपनी बस सेवा शुरू करेगा। महज 14 घंटे में पर्यटक मनाली से लेह पहुंच

पहली जुलाई से मनाली-लेह रूट पर सैलानी कर सकेंगे डीलक्स बस में सफर, एचपीटीडीसी शुरू करेगा बस सेवा 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   22-06-2023
 
दुनिया के सबसे लंबे दिल्ली-लेह रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होने के बाद अब पर्यटन विकास निगम ने भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। पर्यटन निगम 1 जुलाई से मनाली से लेह के लिए अपनी बस सेवा शुरू करेगा। महज 14 घंटे में पर्यटक मनाली से लेह पहुंच सकेंगे। डीलक्स बस का किराया 1800 रुपये प्रति यात्री रहेगा। 
 
 
खास यह है कि पर्यटक इस बस में सफर के साथ ही पर्यटन स्थलों की सैर और बर्फ के बीच मस्ती भी कर सकेंगे। यह बस बारालाचा , तंगलांगला , दारचा , सूरज ताल और दीपक ताल जैसे पर्यटन स्थलों में रुकेगी। गौरतलब है कि एचआरटीसी ने दिल्ली-मनाली-केलांग-लेह रूट पर अपनी बस सेवा शुरू कर दी है। दुनिया का यह सबसे लंबा बस रूट है। अब पर्यटन निगम की डीलक्स बस मनाली से लेह रूट पर चलेगी। 
 
 
एक दिन छोड़कर चलने वाली यह बस मनाली-लेह मार्ग पर आने वाले विभिन्न पर्यटन स्थलों में रुकते हुए जाएगी। बारालाचा , तंगलांगला , सूरजताल , दीपकताल आदि पर्यटन स्थलों में रुककर पर्यटकों को बर्फीली वादियों की सैर भी करवाएगी। पर्यटन निगम ने बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। 
 
 
मनाली से यह बस सुबह पांच बजे लेह के लिए रवाना होगी। शाम को सात बजे पर्यटकों को यह बस लेह पहुंचाएगी। निगम के परिवहन अधिकारी रामपाल ने बताया कि बस का किराया 1800 रुपये प्रति सीट रहेगा। शिकुंला दर्रा के लिए मिलने वाली बस सुविधा के लिए अभी इंतजार करना होगा।