नगर परिषद ने लाखों की लागत से करीब चार माह पहले करवाई थी टायरिंग
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-01-2022
शमशेर स्कूल से होकर महिमा लाइब्रेरी को जाने वाले मार्ग पर एक बार फिर टारिंग ऊखड़नी शुरू हो गई है । उक्त मार्ग वीआईपी होने के साथ-साथ सबसे व्यस्त मार्ग हैं यहाँ से जिला के सभी विभागों के आला अधिकारीओं समेत डीसी सिरमौर का रोजाना आवागमन होता हैं ।
मार्ग पर करीब 4 माह पहले नगर परिषद ने लाखों रुपए की लागत से ठेकेदार के माध्यम से टारिंग का कार्य करवाया था जो पहली बरसात में ही उखड़ कर बदहाली के आंसू बहा रहा है।
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में है ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है करीब 4 माह पहले मार्ग पर टारिंग का कार्य करवाया गया था जो टारिंग अब उखड़ने लगी है ।
उन्होंने बताया कि ठेकेदार को मार्ग दुरुस्त करने के लिए कहा गया है ठेकेदार की अभी तक पेमेंट भी नगर परिषद द्वारा नहीं की गई है अगर ठेकेदार कार्य सही ढंग से नहीं करेगा तो उसे ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। नगर परिषद की शमशेर स्कूल- महिमा लाइब्रेरी सड़क से उखडी टारिंग पर पैच वर्क करने का कार्य नप के अपने कर्मचारी। कर रहे हैं।
जबकि यह कार्य संबंधित ठेकेदार को करवाना था। उधर नगर परिषद कार्रवाई करने का हवाला देते हुए पल्ला झाड़ लेती है लेकिन ऐसे ठेकेदारों को ना तो ब्लैक लिस्ट किया जाता है और ना ही कोई कटौती की जाती है जिसके चलते सरकारी धन का दुरुपयोग लगातार किया जा रहा है।