यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 10-08-2021
जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में निशुल्क एंबुलेंस चलाई जा रही है जो दूरदराज इलाके से इलाज के लिए आने वाले मरीजों को डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल तक पहुंचाने की सुविधा प्रदान करेगी।
यह जानकारी उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर रामकुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि दूरदराज इलाके से इलाज के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए यह नि शुल्क एम्बुलेंस 15 से 20 दिनों के लिए परीक्षण आधार पर चलाई जा रही है जो प्रतिदिन प्रातः 8ः30 बजे से 9ः30 बजे तक शिमला रोड गुन्नुघाट से अस्पताल, प्रातः 9ः35 बजे से 10ः35 बजे तक बस अड्डा से अस्पताल, प्रातः 10ः 45 बजे से 11.45 तक दिल्ली गेट से अस्पताल तक और दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक अस्पताल से बस अड्डा, दिल्ली गेट और गुन्नुघाट तक मरीजों को पहुंचाने का कार्य करेगी।
उन्होंने बताया कि इस वाहन में स्वेच्छा से दान के लिए एक दान पेटी भी लगाई गई है। इस नि शुल्क एम्बुलेंस का नंबर HP18-C-1958 है और वाहन चालक मंजीत सिंह का मोबाईल नम्बर 94180-18835 है।