पेड़ का ततीमा काटने गई टीम पर दो भाइयों ने किया हमला, राजस्व कर्मी  घायल

हिमाचल प्रदेश के चंबा में वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पर दो लोगों ने हमला कर दिया। टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मंगलवार चंबा के कंठाई गांव निवासी केवल व महाजन चंद के खिलाफ सरकारी कार्य व ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज

पेड़ का ततीमा काटने गई टीम पर दो भाइयों ने किया हमला, राजस्व कर्मी  घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - चम्बा      16-11-2022

हिमाचल प्रदेश के चंबा में वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम पर दो लोगों ने हमला कर दिया। टीम ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मंगलवार चंबा के कंठाई गांव निवासी केवल व महाजन चंद के खिलाफ सरकारी कार्य व ड्यूटी में बाधा पहुंचाने, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया है। 

जानकारी अनुसार वन विभाग और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से भालका बीट में अदालत के आदेश पर पेड़ का ततीमा काटने गई थी। टीम ने मार्क किए हुए पेड़ का ततीमा काटने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच आरोपी दोनों भाई वहां आ गए। वनपाल छबारू व ओम प्रकाश से गाली गलौज करने लगे। आरोपियों के हाथों में डंडे, पत्थर व दरात था। 

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पत्थरों से वनपाल ओम प्रकाश पर हमला कर दिया। दूसरे आरोपी ने डंडे से ओम प्रकाश के सिर पर वार किया। ओम प्रकाश के हाथ में चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दोनों टीमों को दी। वन विभाग टीम के अनुसार कोलका पंचायत में पहली मार्च को आग लगने के कारण  तीन लोगों के मकान जल गए थे।

प्रभावित परिवार ने इमारती लकड़ी के लिए वन विभाग कार्यालय में आवेदन किया था। इमारती लकड़ी के अधिकार भालका बीट के तहत आते हैं, लेकिन जो पेड़ प्रभावितों के लिए मार्क किए जा रहे थे। उन पर दो स्थानीय निवासी अपना हक जता रहे थे। उनका कहना था कि यह पेड़ उनकी जमीन पर है। इस पर तहसीलदार व सदर थाना चंबा को निशानदेही के लिए लिखा गया था। 

डीएसपी हेडक्वार्टर चंबा अजय कुमार ने यंगवार्ता को बताया कि वन विभाग की टीम पर हमला करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। विभाग की टीम का मेडिकल चैकअप भी करवाया जा रहा है। डीएफओ चंबा अमित शर्मा का कहना है कि वन विभाग की टीम पर हमला करने के बारे में एसपी चंबा को शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।