फसलें खराब होने पर किसानों को मुआवजा तो लंपी वायरस की चपेट में आये पशुओं को फ्री में दी जाये दवाइयां....

बुधवार को पावंटा ब्लॉक कांग्रेस और युवा कांग्रेस के द्वारा एक ज्ञापन एसडीम विवेक महाजन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया

फसलें खराब होने पर किसानों को मुआवजा तो लंपी वायरस की चपेट में आये पशुओं को फ्री में दी जाये दवाइयां....

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      31-08-2022

बुधवार को पावंटा ब्लॉक कांग्रेस और युवा कांग्रेस के द्वारा एक ज्ञापन एसडीम विवेक महाजन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा गया। कोंग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसानों कि जो फसलें खराब हो गई है। उन्हें उसका मुआवजा दिया जाये।

ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा यह मांग की गई की जिन किसानों की फसलें खराब हुई हैं उनको उनका मुआवजा मिलना चाहिए या जिनकी केसीसी बनी हुई है और बीमा किया गया है। फसल की नुकसान की भरपाई सरकार को  करनी चाहिए।
 
वहीं दूसरी ओर पशुओं में जो बीमारी आई हुई है उनका ठीक से इलाज सरकार के द्वारा नहीं करवाया जा रहा है और जिन लोगों की पशुओं की मृत्यु हो गई है सरकार को उन लोगों को भी मुआवजा दिया जाना चाहिए और जो पशु अभी बीमार है सरकार के द्वारा उनको फ्री दवाइयां उपलब्ध करवाई जानी चाहिए ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेठी की मांग है की जल्द ही इस ओर सरकार ध्यान दें। क्यूंकि प्रदेश में लंपी वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है। हालांकि अभी मुआवजा देने की सरकार ने बात की थी लेकिन धरातल पर पशुओं के मालिकों को यह मुआवजा दिया जा रहा है याँ नही इस बात के आंकड़े स्पष्ट नही है।

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, इंटक जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा, भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष  प्रदीप चौहान ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, दिनेश शर्मा, उप प्रधान कुंडलियों नरेंद्र सिंह सैनी, हैदर अली, समीर खान, जमालुद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे।