बीएचएम के लिए 21 मई को होगी प्रवेश परीक्षा , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल  

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रोस्पेक्टस और परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है

बीएचएम के लिए 21 मई को होगी प्रवेश परीक्षा , हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने जारी किया शेड्यूल  

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  09-04-2022
 
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ वोकेशनल स्टडीज ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रोस्पेक्टस और परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ही संस्थान में संचालित तीनों डिग्री कोर्सों के लिए आवेदन और प्रवेश की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। संस्थान में पांच वर्षीय एकीकृत टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट ( टीटीएम ) कोर्स की 35 सीटों के लिए तय शेड्यूल के अनुसार आवेदन की अंतिम तिथि 13 मई है। 21 मई को प्रवेश परीक्षा होगी।
 
15 जून को परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक, दो और चार जुलाई को जीडी और इंटरव्यू होगा। 21 जुलाई को संस्थान प्रवेश सूची जारी करेगा। संस्थान के एमटीटीएम (मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट) कोर्स के लिए 20 मई आवेदन की अंतिम तिथि है। 31 मई को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा का परिणाम 15 जून को घोषित होगा। सात, आठ और नौ जुलाई को जीडी इंटरव्यू होगा। 21 जुलाई को प्रवेश सूची जारी की जाएगी। संस्थान के तीसरे बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट ( बीएचएम ) कोर्स के लिए 13 मई तक आवेदन की अंतिम तिथि है।
 
 21 मई को इसकी प्रवेश परीक्षा होगी। 15 जून को इसका परिणाम घोषित होगा। पांच और छह जुलाई को इस कोर्स के लिए जीडी इंटरव्यू होगा। संस्थान इस कोर्स की प्रवेश सूची 21 जुलाई को जारी करेगा। संस्थान के निदेशक प्रो. चंद्र मोहन परशीरा ने कहा कि आवेदन, प्रवेश परीक्षा, काउंसलिंग और मेरिट और सीट आवंटन का शेड्यूल विवि और संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।