बीच सड़क में हांफ गई एचआरटीसी बस, एनएच पर औट-लुहरी मार्ग पर ब्रेक प्रेशर पाइप फटने से यातायात बंद 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नेशनल हाईवे पर औट-लुहरी में रामपुर से कुल्लू आ रही एचआरटीसी बस खनाग के पास धोखा दे गई। बस की ब्रेक प्रेशर पाइप फट गई, जिस कारण यह बस बीच सड़क अटक गई

बीच सड़क में हांफ गई एचआरटीसी बस, एनएच पर औट-लुहरी मार्ग पर ब्रेक प्रेशर पाइप फटने से यातायात बंद 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू     11-03-2023

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में नेशनल हाईवे पर औट-लुहरी में रामपुर से कुल्लू आ रही एचआरटीसी बस खनाग के पास धोखा दे गई। बस की ब्रेक प्रेशर पाइप फट गई, जिस कारण यह बस बीच सड़क अटक गई। बस में बैठे 30 से अधिक यात्री परेशान हो गए हैं और भड़कते हुए कहने लगे कि यह तो रोज का काम हो गया। 

भले ही एचआरटीसी ने उपमंडल मुख्यालय आनी से एक अतिरिक्त बस भेज दी , लेकिन रामपुर से कुल्लू आने वाले यात्रियों को इस दौरान कई घंटों तक बीच रास्ते में इंतजार करना पड़ रहा है। इस बस में पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी थे। शिमला जिला के रामपुर बुशहर से रोज सुबह 9:45 बजे चलती है। वहीं बस के सड़क के बीचों बीच खड़े होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिसके चलते इस रूट पर आने-जाने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ी। 

यात्रियों ने सड़क के किनारे बनी निकास नाली में पत्थर भरकर वाहनों के आने जाने के लिए रास्ता बनाया और दूसरे वाहनों को यहां से आरपार करवाया। गौरतलब है कि बस के खराब होने के बाद एचआरटीसी ने आनी से एक अतिरिक्त बस भेजी, जिसमें खराब हुई बस के यात्रियों को शिफ्ट किया गया। यात्रियों को कुल्लू रवाना किया गया और खराब हुई बस को ठीक करने के लिए उपमंडल मुख्यालय आनी से मैकेनिक को मौके पर पहुंचाया गया, जो बस को ठीक करने का काम कर रहा है। 

हादसे को लेकर एचआरटीसी के रीजनल मैनेजर रामपुर प्रेम कश्यप ने यंगवार्ता को बताया कि बस की ब्रेक प्रेशर पाइप फट गई, जिस कारण यह बस बीच सड़क खड़ी हो गई। बस में सफर कर रहे यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अतिरिक्त बस भेज दी गई है और खराब बस को ठीक करने के लिए मैकेनिक मौके पर पहुंच गया है।