बिजली का खंभा बदल रहे दो आउटसोर्स कर्मी की करंट लगने से मौत  

हिमाचल प्रदेश के चौपाल उपमंडल के नेरवा इलाके में बिजली बोर्ड के एक आउटसोर्स कर्मी सहित दो व्यक्तियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत का दुखद समाचार

बिजली का खंभा बदल रहे दो आउटसोर्स कर्मी की करंट लगने से मौत  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     21-07-2022

हिमाचल प्रदेश के चौपाल उपमंडल के नेरवा इलाके में बिजली बोर्ड के एक आउटसोर्स कर्मी सहित दो व्यक्तियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत का दुखद समाचार मिला है। 

जानकारी मुताबिक हादसा बिजली का पोल बदलने के दौरान हुआ। ये भी पता चला है कि जिस लाइन का पोल बदला जा रहा था, उस लाइन की बिजली बंद की गई थी लेकिन साथ गुजर रही LT लाइन में करंट दौड़ रहा था।

स्थानीय लोगो की मदद से पोल की बदला जा रहा था। इसी दौरान बिजली का खंबा एलटी लाइन से टच हो गया। करंट का झटका लगने से ओउटसोर्स कर्मी व एक स्थानीय निवासी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। 

मृतकों की पहचान अमन शर्मा 24 वर्षीय  पुत्र लायक राम व अमर सिंह 47 वर्षीय  पुत्र राय सिंह के रूप में हुई है। घटना के बाद लोगों ने दोनों को सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने आधिकारिक रूप से दोनों के मृत होने की पुष्टि की।

घटना की पुष्टि करते हुए चौपाल के एसडीएम चेत सिंह ने बताया कि मृतकों के आश्रितों को तत्काल ही 10-10 हजार की फौरी राहत जारी कर दी गई थी।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।