बेटे को बचाने के लिए नदी में कूदी मां , नहीं बचा पाई जिगर के टुकड़े को
पंजावर में रह रहे प्रवासी परिवार की महिला अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ स्वां नदी में नहाने के लिए गई थी
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 29-09-2021
ऊना जिले के गांव पंजावर के स्वां नदी एक बालक की डूबने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार पंजावर में रह रहे प्रवासी परिवार की महिला अपने 12 वर्षीय बच्चे के साथ स्वां नदी में नहाने के लिए गई थी।
इसी दौरान बच्चे नहाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वहां पर गहराई ज्यादा होने के चलते वह डूबते हुए शोर मचाने लगा। तभी उसकी मां ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।
शोर सुनकर साथ ही काम कर रहा एक प्रवासी मजदूर घटनास्थल पर पहुंचा और मां-बेटे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। इस दौरान वह महिला को तो सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब हो गया , लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने पर बच्चे को बाहर निकाल जा सका, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोगा पुलिस चौकी प्रभारी खेम सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए।
इसी दौरान डीएसपी अनिल कुमार ने भी मौजूद रहे। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना भेज दिया है।