बेटियों के प्रति समाज का दोगलापन क्यों ? एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया पर देनी पड़ी सफाई

एक तरफ तो सरकार बेटी है अनमोल , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे स्लोगन देती है , दूसरी और बेटियों को लेकर समाज का दोगलापन समझ से परे है। हम बात कर रहे हैं एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा की। ओशिन शर्मा का एक के गत दिनों ओशिन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। भले ही इस वीडियो में ना तो कोई अश्लीलता है और ना ही कोई ऐसा सीन

बेटियों के प्रति समाज का दोगलापन क्यों ? एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा को सोशल मीडिया पर देनी पड़ी सफाई
 
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  20-05-2023
 
एक तरफ तो सरकार बेटी है अनमोल , बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ जैसे स्लोगन देती है , दूसरी और बेटियों को लेकर समाज का दोगलापन समझ से परे है। हम बात कर रहे हैं एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा की। ओशिन शर्मा का एक के गत दिनों ओशिन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है। भले ही इस वीडियो में ना तो कोई अश्लीलता है और ना ही कोई ऐसा सीन है जिस पर आपत्ति दर्ज की जा सके। बावजूद इसके भी समाज का दोगलापन बेटियों के लिए ही क्यों ? इस प्रकार के कमेंट्स बेटियों को आगे बढ़ने से रोकता है। 
 
 
बताते हैं कि ओशिन शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ओशिन शर्मा अपने एक निजी कार्यक्रम में डांस करती हुई नजर आ रही है , लेकिन समाज के कुछ ठेकेदारों को या यूं कहें असामाजिक तत्वों को यह रास नहीं आ रहा है जिसके चलते ओशिन शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। यह वीडियो कुछ वर्ष पूर्व का है , जिसमे ओशिन शर्मा एक कार्यक्रम में डांस करती हुई नजर आ रही है , लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया वीडियो जमकर वायरल हो रहा है , जिसको लेकर तरह-तरह की कमेंट शर्मा को कर रहे हैं जिसके चलते ओशिन शर्मा को स्वयं सोशल मीडिया पर आना पड़ा और उन्हें इस पर सफाई देनी पड़ी। 
 
 
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा या यूं कहे की वायरल किया जा रहा रहा है तो इसमें कोई अतिशयोक्ति नही होगी। हिमाचल की एचएएस अधिकारी ओशिन शर्मा, जो कभी अपनी निजी जिंदगी से सुर्खियों में रहती है तो कभी अपनी ड्यूटी के दौरान कहीं पर किसी भी जगह की जनहित के मुद्दे को सामने रखती है और लगातार गलत के खिलाफ बेबाक बोलती हैँ। कोई भी बढ़ा अधिकारी हो सबकी अपनी अपनी निजी जिंदगी होती है चाहे वो नेता हो टीवी सेलिब्रेटी ही क्यों न हो सबकी अपनी निजी जिंदगी होती है बशर्ते उस अधिकारी और नेता का काम जनहित में होना चाहिए। अब ओशिन शर्मा के डांस से समाज में महिलाओं को बड़ी आपत्ति हो रही थी उनका सीधा सवाल था की हमारी बेटियों को इससे क्या संदेश मिलेगा, क्या सीखेगी देवभूमि की बेटियां, इससे नकारात्मक संदेश जा रहा है, हालांकि समाज में ऐसी मानसिकता वाले लोगों के लिया ओशिन शर्मा ने वीडीओ बनाकर उनके सवालों के जवाब भी दिए है। 
 
 
जानिए क्या कहा ओशिन शर्मा ने... 
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना पंक्ति का इस्तेमाल करते हुए ओशीन शर्मा ने वीडियो संदेश में कहा कि अगर आपको कोई चीज विचलित करने वाली लगती है तो इस पर रिएक्ट करना चाहिए, मुझे भी ये ठीक नहीं लगा कि दो साल पुराने वीडियो को वायरल कर अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं।  ओशीन ने कहा कि कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपको हम आदर्श मानते थे, ये वीडियो देखकर हमारी बहू-बेटियों पर क्या असर पड़ेगा। प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि ये कमेंट पढ़कर ही उन्हें लगा कि इस पर कुछ कहना चाहिए। ओशिन ने कहा कि कोई घर पर डांस करता है तो कोई बाहर करता है। 
 
 
ये वीडियो मेरे जन्मदिन का उस समय का है, जब मैं व्यक्तिगत समस्याओं से जूझ रही थी। मैंने खुद की आजादी को क्लेम किया था। उनका कहना था कि दो साल बाद कुछ न्यूज चैनल्स व कुछ पेजिज ने मेरा वीडियो वायरल कर दिया। ओशीन ने कहा कि मैं एक प्रशासनिक अधिकारी हूं , जो चीज मेरे साथ जुड़ी है, उसका जवाब देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि महिला होना खुद में एक चुनौती है। आजाद महिला तो और भी कठिन है। ओशीन ने कहा कि सोशल मीडिया में देश की शीर्ष नेत्रियों और अभिनेत्रियों को भी नहीं बख्शा , तो वो क्या चीज़ है।  अंत में ओशिन शर्मा ने कहा कि अगर दो साल पुराने वीडियो में डांस कर किसी की भावना को ठेस लगी है तो वो माफी मांगती हैं।