बढ़ती मंहगाई के खिलाफ़ शिमला में सीपीआईएम ने किया प्रदर्शन

बढ़ती मंहगाई के खिलाफ़ शिमला में सीपीआईएम ने किया प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    02-04-2022

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातर वृद्धि हो रही है जिससे खिलाफ सीपीआईएम ने आज शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी और सेस कम करने की मांग की। 

सीपीआईएम ने आरोप लगाया कि कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकार आम जनता विरोधी निर्णय ले रही है। सीपीआईएम के राज्य सचिवालय सदस्य संजय चौहान ने कहा कि पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस और खाद्य तेल व वस्तुओं के दाम भी लगातार वृद्धि हो रही है। 

देश में भुखमरी और बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ा है इसलिए सरकार इनकम टैक्स दायरे से बाहर के लोगों को प्रति महीना साढ़े सात हजार और 35 किलो राशन मुफ्त देने का प्रावधान करे।