बंदरों को पकड़ने के लिए टीम नही है , पहाड़ी कालोनी में नटखट बंदरों ने लोगों के नाक में किया दम

उपमंडल पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। गत दिनों बद्रीपुर में एक महिला के हाथ पर दांत मार दिए तो अब घरों से राशन उठा कर ले जा रहे हैं

बंदरों को पकड़ने के लिए टीम नही है , पहाड़ी कालोनी में नटखट बंदरों ने लोगों के नाक में किया दम


अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  28-03-2022


उपमंडल पांवटा साहिब में बंदरों के आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। गत दिनों बद्रीपुर में एक महिला के हाथ पर दांत मार दिए तो अब घरों से राशन उठा कर ले जा रहे हैं। बताते चले कि ग्राम कुंजा मतरालियों के पहाड़ी कॉलोनी में दो बंदरों ने आतंक मचा रखा है। इन बंदरों ने पहाड़ी कॉलोनी के दुकानदारों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है, दो महीनों से आम जनता की नाक में दम करके रखा हुआ है।

 

पहाड़ी कॉलोनी के निवासी जेबीटी शिक्षक रामलाल हांडा ने बताया कि इन बंदर को कई बार डंडे और पत्थर से भगाने का प्रयास भी किया गया किंतु, यह बंदर बहुत निडर है उनको भगाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। जहां सड़कों पर निडर होकर खुलेआम घूम रहे तो वहीं लोगों की घरों की छत पर चढ़ कर लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिस भय के कारण कोई भी इन्हें भगाने को तैयार नहीं हो रहा। पहाड़ी कालोनी में रहने वाले स्थानीय दुकानदार तपेन्द्र ठाकुर का कहना है कि आक्रामक बंदर बच्चे और महिला पर किसी भी वक्त हमला करने को तैयार बैठे रहते हैं।

 

उधर इस बाबत जब नीलम व जयपाल ठाकुर से बातचीत की गई तो उनका कहना है कि डीएफओ कुणाल अंगरिष को कई बार फोन के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। जवाब में यह कहा जा रहा है कि बंदरों को पकड़ने वाली टीम ऊना चली गई है। उन्होंने अप्रैल के महीने को टीम को भेजने का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि पांवटा साहिब में अभी टीम की व्यवस्था नहीं है, इस कारण हम टीम के बिना इन बंदरों को पकड़ने में असमर्थ है।