बनकला विद्यालय के विद्यार्थियों ने ऑन जॉब ट्रेनिंग के दौरान कार्यशाला में दिखाई उत्सुकता
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वनकला के व्यवसायिक शिक्षा आटोमोटिव के विद्यार्थियों ने 2 दिवसीय हिमालयन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कालाअंब तथा 2 दिवसीय तपन हुंडई पांवटा साहिब साहिब में ऑन द जाॅब कार्यक्रम को किया जिसमें विद्यालय के 50 छात्रों ने भाग लिया
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 04-02-2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वनकला के व्यवसायिक शिक्षा आटोमोटिव के विद्यार्थियों ने 2 दिवसीय हिमालयन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कालाअंब तथा 2 दिवसीय तपन हुंडई पांवटा साहिब साहिब में ऑन द जाॅब कार्यक्रम को किया जिसमें विद्यालय के 50 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण 1 से लेकर 4 फरवरी तक आयोजित किया गया।
इस वर्ग में हर बच्चे ने ऑन द जॉब प्रशिक्षण के तहत 20 घंटे का प्रशिक्षण पूरा किया। यहां विद्यार्थियों ने टायर में पंचर लगाना, टायर में हवा भरना और इंजन को डिस्मेंटल और असेंबल करना वाहन की सर्विसिंग, इंजन की लुब्रिकेशन, Wheel एलाइनमेंट , जॉब कार्ड, वाशिंग त्यादि के बारे में बारीकी से जाना। बच्चों ने OJT के दौरान इस कार्यशाला में काफी उत्सुकता दिखाई।
व्यवसायिक प्रशिक्षक कुलदीप ठाकुर ने बताया कि एनएसक्यूएफ के तहत स्कूलों में जो व्यवसायिक शिक्षा शुरू की गई है। इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार प्राप्त करने के लिए जो आवश्यक स्किल चाहिए उनका भी ज्ञान दिया जाता है। पढ़ाई के साथ-साथ, प्रायोगिक पर ज्यादा जोर दिया जाता है।
ताकि बच्चा अपने हाथ से उस काम को कर सके साथ में हिमालयन कॉलेज के प्रवक्ता श्री आकिब जी इसान जी और मैडम राखी जी का बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया तथा तपन हुंडई प्रमुख पोंटा साहिब श्री प्रदीप जी का बच्चों को प्रायोगिक जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया और आभार प्रकट किया
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंनकला के प्रधानाचार्य श्रीमती प्रीति तंवर जी ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणात्मक, संस्कारयुक्त तथा व्यवसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है ताकि शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत विद्यार्थियों को समुचित रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने बताया कि सामान्य पाठयक्रम के साथ-साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा बताया कि विद्यार्थियों को ‘‘आॅन जाॅब ट्रेनिंग’’ के साथ-साथ सम्बन्धित विषय पर उद्योगों का भ्रमण भी करवाया जाता है जिससे विद्यार्थियों का बौधिक विकास होने के साथ ही उन्हें आधुनिक तकनीक की जानकारी भी मिलती है।
हिमालयन कॉलेज के निदेशक ने बताया कि वोकेशनल शिक्षा के रूप में सरकार द्वारा बहुत अच्छी मुहिम शुरू की गई है जो कि बच्चों को रोजपारक शिक्षा दी जा रही है आज अंतिम दिन बच्चों को ऑन जॉब प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए तत्पश्चात सभी बच्चों ने गुरुद्वारा साहिब पावटा में तथा मां कटासन देवी के मंदिर में मत्था टेकने के बाद अपने-अपने घर की तरफ प्रस्थान किया!
इस चार दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवसायिक समन्वयक प्रवक्ता मैडम मनीषा रानी, विद्यालय प्रशिक्षक अंशुल शर्मा और कुलदीप ठाकुर भी बच्चों के साथ मौजूद रहे।