बिन्दल बोले योग दिवस भारतीय संस्कृति का प्रतीक, प्रधानमंत्री ने विश्व भर में योग को दी नई पहचान

बिन्दल बोले योग दिवस भारतीय संस्कृति का प्रतीक, प्रधानमंत्री ने विश्व भर में योग को दी नई पहचान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   21-06-2021

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते सूक्ष्म तरीके से योग शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल समेत प्रशासनिक अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। 

मीडिया से बात करते हुए विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के चलते विश्व भर में योग को एक नई पहचान मिली है और उन्होंने पूरे विश्व को इस बात के लिए बाध्य कर दिया कि वह भी योग दिवस मनाए।

बिन्दल ने कहा कि स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद स्वामी श्रद्धानंद व श्री श्री रविशंकर समेत कई गुरुओ ने योग का प्रचार प्रसार किया मगर उसको मान्यता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से मिल पाई है।

बिंदल ने कहा कि धर्म -अर्थ-  काम और मोक्ष इन चार पुरुषार्थ की प्राप्ति स्वस्थ शरीर से होती है और स्वस्थ शरीर के लिए योग बेहद जरूरी है ऐसे में लोगो को नियमित तौर पर योग करना चाहिए।