यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 21-11-2021
मंडी जिला के सराज में रविवार को एक बड़ा बस हादसा होने से टल गया। जहां लंबाथाच में निगम की बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। चालक ने सूझबूझ न दिखाई होती तो 13 सवारियों से भरी बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर जाती।
जानकारी के मुताबिक निगम की बस जंजैहली से मंडी की तरफ जा रही थी। बस जंजैहली से करीब नौ किलोमीटर दूर जैसे ही लंबाथाच की उतराई से होते हुए बाजार से होकर गुजर रही थी तो अचानक गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई।
चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क के बाई ओर मोड़ दिया जिस कारण बस सड़क पर बने घर के एक कोने से टकरा गई। जिस कारण बस में बैठी सवारियों को आंशिक चोटें आई हैं।
बस में सवार लोगों का कहना है कि चालक ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए बड़े हादसे को टाल दिया। लोगों का कहना है टाइलों पर रात की ओस जमी हुई थी, इस कारण ब्रेक नहीं लगी।
चालक जीवा लाल का कहना है बस सड़क पर टाइल्स लगी होने के कारण स्किड हुई। हादसे की सूचना एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना जंजैहली को दी गई। पुलिस ने लोगों के बयान दर्ज किए।