ब्रेकिंग : जनता के लिए जी का जंजाल बनी नेशनल हाइवे निर्माण कम्पनीयां,भारी ब्लास्ट से दरक रहे पहाड़......
नेशनल हाइवे 707 पर आये दिन निर्माण कंपनियों द्वारा किये जा रहे भारी ब्लास्ट जनता और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भारी ब्लास्ट के कारण आये दिन यहां पर पहाड़ दरकने लगते
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई 17-03-2023
नेशनल हाइवे 707 पर आये दिन निर्माण कंपनियों द्वारा किये जा रहे भारी ब्लास्ट जनता और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। भारी ब्लास्ट के कारण आये दिन यहां पर पहाड़ दरकने लगते है। जिसके कारण सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो जाता है।
जनता द्वारा प्रशासन और सरकार को कई बार शिकायत भी की गई , वावजूद इसके भी नेशनल हाइवे पर नियमों कों ताक पर रखकर भारी ब्लास्ट किये जाते हैँ, जिसका खामियाजा लोगों कों भुगतना पड़ता है।
देर रात को भी नेशनल हाइवे के निर्माण में लगी कम्पनी द्वारा शिलाई सड़क मार्ग निर्माण के लिए भारी ब्लास्टिंग किया गया । ब्लास्ट इतना तेज था की पूरा पहाड़ ही दरक गया और नेशनल हाइवे बंद हो गया।
चिलचिलाती धूप में लोगों कों कई किलोमीटर का सफर अब पैदल ही तय करना पड़ रहा है,इसको लेकर जहाँ स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी शिकायत की और कहा की नेशनल हाइवे के निर्माण में जो कम्पनीय लगी है वह नियमों कों ताक पर रखकर ब्लास्ट कर रहे है।
जबकि, सरकार और सुप्रीम कोर्ट के नियमों के मुताबिक कोई भी काम ब्लास्ट के बिना भी किया जा सकता है क्योंकि भारी ब्लास्ट की वजह से अंदर से जमीन हिल जाती है और ऐसे में अक्सर ही पहाड़ी दरकने का खतरा और बढ़ जाता है। लेकिन इन निर्माण कंपनियों के लिए सरकार के कोर्ट के नियम मायने नही रखते।