बॉर्डर्स पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, QR कोड के माध्यम से ही बॉर्डर पर मिल रहा प्रवेश

बॉर्डर्स पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, QR कोड के माध्यम से ही बॉर्डर पर मिल रहा प्रवेश

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   12-05-2021

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी तरफ से ओर अधिक सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारी स्वयं नाको तथा बॉर्डर्स का जायजा लेते रहते हैं। इसी प्रकार बहराल बैरियर और उतराखंड हिमाचल बैरियर में QR स्कैन करके एंट्री मिल रही है। 

फर्जी पास बनाने के मामले सामने आए थे जिसके पश्चात पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और अब QR कोड के माध्यम से बैरियर पर प्रवेश मिलता है।

इसी कड़ी मे आज बैरियर पर पुलिस जवानों को मास्क, सैनिटाइजर,फेस शिल्ड, सेल्फी स्टिक आदि चीजें उपलब्ध करवाई गई। जिससे पुलिस जवानों को कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा नहीं रहेगा। क्योंकि पुलिस लगातार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।