बर्फ की सफेद चादर से ढकी हिमाचल की पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रहने से ठंड बढ़ गई और इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-10-2022
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रहने से ठंड बढ़ गई और इसका असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चम्बा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिरी।
इससे पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। शिमला में भी कल गरज-चमक के साथ बादल बरसे। मौसम के इन तेवरों से शिमला में दिसम्बर की तरह ठंड शुरू हो गई है और गर्म कपड़े निकल आए हैं।
वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घण्टों में भी बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया है। चौदह से 17 अक्टूबर तक हालांकि पूरे प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
सिरमौर जिला के पच्छाद में कल 104 मिमी, राजगढ़ 37, संगड़ाह में 35, नारकंडा में 35, नाहन में 28, खदराला और मनाली में 25-25, रामपुर बुशहर में 24, सराहन में 23, रेणुका एवं कुफरी में 21-21, चौपाल में 20 और शिमला में 15 मिमी बारिश दर्ज की गई।