बर्फ से लकदक बारालाचा और शिंकुला में पर्यटकों का सैलाब , देश-बिदेश से पहुंच रहे सैलानी
अटल टनल खुलने से बारालाचा और शिंकुला दर्रा सैलानियों के लिए नए पर्यटन स्थल के तौर पर उभरने लगा है। समुद्रतल से 16040 फुट की उंचाई पर स्थित बारालाचा दर्रा लाहौल घाटी को लद्दाख से जोड़ता है। जून महीने में भी बारालाचा दर्रा बर्फ से लकदक
अटल टनल खुलने से बारालाचा और शिंकुला दर्रा सैलानियों के लिए नए पर्यटन स्थल के तौर पर उभरने लगा है। समुद्रतल से 16040 फुट की उंचाई पर स्थित बारालाचा दर्रा लाहौल घाटी को लद्दाख से जोड़ता है। जून महीने में भी बारालाचा दर्रा बर्फ से लकदक है। केलांग से 73 और मनाली से 144 किलोमीटर दूर बारालाचा दर्रा तक चार घंटे का सफर है।