बारिश ने किन्नौर में बरपाया कहर , युला नाले में बाढ़ की भेंट चढ़ गई सडक़

बीते तीन दिन से किन्नौर जिला के कुछ क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से कई नदी नालों का जल स्तर उफान पर है। तीन दिन पूर्व जहां सांगला क्षेत्र के टोंगटोंगचे नाला सहित ठंगी गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आने

बारिश ने किन्नौर में बरपाया कहर , युला नाले में बाढ़ की भेंट चढ़ गई सडक़

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ  02-07-2022
 
बीते तीन दिन से किन्नौर जिला के कुछ क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही तेज बारिश से कई नदी नालों का जल स्तर उफान पर है। तीन दिन पूर्व जहां सांगला क्षेत्र के टोंगटोंगचे नाला सहित ठंगी गांव के साथ लगते नाले में बाढ़ आने से दोनों पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों के दर्जनों सिंचाई कूहल क्षतिग्रस्त हुई। 
 
 
वहीं शुक्रवार देर रात युला नाले का भी जलस्तर बढऩे से मीरु पंचायत क्षेत्र को जोडऩे संपर्क सडक़ बाढ़ की भेंट चढ़ गई। पंचायत प्रधान मीरु नरेंद्र नेगी ने बताया कि युला नाला में बाढ़ आने से मीरु पंचायत क्षेत्र को सडक़ मार्ग से जोडऩे वाला पुराना हिंदोस्तान-तिब्बत मार्ग का एक बड़ा भाग बाढ़ की भेंट चढ़ गया। 
 
 
उन्होंने बताया कि इस संपर्क सडक़ मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से मीरु पंचायत क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई।