बाल मजदूरी पर चाइल्ड लाइन जिला सिरमौर सख्त, पांवटा मार्केट में दी दबिश

बाल मजदूरी पर चाइल्ड लाइन जिला सिरमौर सख्त, पांवटा मार्केट में दी दबिश

यंगवार्ता न्यूज़  - पांवटा साहिब   07-08-2021

चाइल्ड लाइन जिला सिरमौर द्वारा शुक्रवार को पांवटा साहिब के मेन मार्केट में रात को आउटरीच किया , जिसमें टीम द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब थाने में डीडी  एंट्री करवाई और पुलिस सहायता प्रदान ली गयी। 

इस दौरान चाइल्ड लाइन समन्वयक सुमित्रा शर्मा , टीम सदस्य निशा , राम लाल चौहान , जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुंडीर , श्रम इंस्पेक्टर सोहन लाल झलोटा , पुलिस हेड कांस्टेबल जागर सिंह तथा होम गार्ड सुमेर द्वारा इस आउटरीच में भाग लिया गया।  

टीम द्वारा पांवटा साहिब के दुकानों और ढाबों में रेकी की गई जिसमें टीम को दुकानों व ढाबों पर किशोर बालक श्रम करते हुए पाए गए। टीम के साथ उपस्थित लेबर इन्स्पेक्टर सोहन लाल झलोटा द्वारा दुकान और ढाबों के चालान  काटे गए। 

आउटरीच के दौरान जो भी चालान हुए वह सब किशोर 14 से 18 वर्ष को न्यूनतम वेतन न मिलने तथा दुकानों ढाबों के लाइसेंस न होने पर किए गए।

श्रम इंस्पेक्टर द्वारा सभी दुकानों और ढाबों के मालिक को निर्देश दिए गए कि अपने सभी कामगारों की सूची और पहचान  पत्र अपने पास रखे।