यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 02-10-2022
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अक्तूबर को बिलासपुर में होने वाली दौरे को लेकर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभाल लिया है। रविवार को बिलासपुर पहुंची एसपीजी टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा की दृष्टि से उचित दिशा-निर्देश दिए।
साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लुहणू मैदान का दौरा किया, जहां मोदी की रैली होगी। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अलावा एसपीजी ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) कोठीपुरा का भी निरीक्षण किया।
बिलासपुर पहुंची एसपीजी ने सबसे पहले जिला प्रशासन के साथ कहलूर इंडोर स्टेडियम में बैठक की। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा सहित लोगों की सुविधा को लेकर किए गए पुख्ता इंतजामों की समीक्षा की गई। जिसमें एसपीजी के अधिकारियों ने जरूरी निर्देश दिए।
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि एसपीजी के साथ हुई बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कई निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने रैली स्थल व एम्स का निरीक्षण किया। कोशिश की जा रही है कि कल शाम तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।