बस में मजदूरों की हो रही थी ढुलाई, नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 का काटा चालान 

बस में मजदूरों की हो रही थी ढुलाई, नियमों का उल्लंघन करने पर 5000 का काटा चालान 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब   25-05-2021

पांवटा साहिब पुलिस इन दिनों सख्त नजर आ रही और धड़ल्ले के साथ शराब माफियाओं सहित नियमों का उल्लंघन करने वालों का भी चालान मोके पर कगत रही है इसी कड़ी में आज प्राइवेट बस में कोविड नियमों को ताक पर रखकर मजदूरों की ढुलाई हो रही थी। जहां मौके पर पांच हज़ार का चालान काटा गया है ।

पुलिस अधिकारी ने बस रोकी तो देखा बस में कोविड नियमो की अवहेलना हो रही है। और मौके पर पांच हज़ार का चालान काट कर पर्ची भी हाथ में थमा दी।
जानकरीं देते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि माजरा थाना प्रभारी सेवासिंह नाकेबन्दी पर ड्यूटी पर तैनात थे। 

तभी एक बस जिसका नम्बर UK 17 PA- 0315  है जोहडो के समीप से गुजर रही थी कि पुलिस ने वाहन को रोक लिया। देखा कि उसमें पचास से अधिक मजदूरों को बिठाया गया है जबकि 50 प्रतिशत सवारियाँ ही बसों में बिठाने की अनुमति है।