बढ़ते डेंगू के मामलों के बाद अलर्ट हुई नगर परिषद, डेंगू के 5 दर्जन से अधिक मामले
नाहन शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बाद अब नगर परिषद अलर्ट हो गई है। नगर परिषद द्वारा नाहन शहर में पिछले 4 दिनों से फागिंग करने का कार्य किया जा रहा है
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 05-10-2022
नाहन शहर में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामलों के बाद अब नगर परिषद अलर्ट हो गई है। नगर परिषद द्वारा नाहन शहर में पिछले 4 दिनों से फागिंग करने का कार्य किया जा रहा है।
करीब 70 हजार की आबादी वाले नाहन शहर में डेंगू लगातार अपने पांव पसारता जा रहा है। मौजूदा में शहर में करीब 5 दर्जन डेंगू के मामले सामने आ चुके है।
डेंगू से बचाव के लिए एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों को जागरूक कर रहा है वही डेंगू की रोकथाम के लिए नगर परिषद द्वारा फागिंग करवाई जा रही है फागिंग का कार्य शहर के अलग-अलग भागों में चलबहुआ है ।
मीडिया से बात करते हुए नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि पिछले 4 दिनों से शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है वहीं उन्होंने यह भी कहा कि नगर परिषद द्वारा लोगों को डेंगू से बचाव बारे जागरूक भी किया जा रहा है।