भूकंप के झटके से हिली चंबा की धरती,  जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं 

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूंकप का केंद्र राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 360 किमी दूर चंबा में 32.53 उत्तरी अक्षांश और पूर्वी 76.43 देशांतर पर जमीन की सतह

भूकंप के झटके से हिली चंबा की धरती,  जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं 

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा      21-01-2023

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूंकप का केंद्र राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 360 किमी दूर चंबा में 32.53 उत्तरी अक्षांश और पूर्वी 76.43 देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किमी की गहराई में था। 

भूंकप के झटके जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में भी महसूस किए गए। भूंकप के झटके शनिवार को सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर महसूस किए गए। भूंकप के कारण किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।