भाजपा के एजेंट बनकर काम न करे अधिकारी, सत्ता में आते ही होगी कार्रवाई : राजीव शुक्ल 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ल ने राज्य सरकार के अफसरों को हिदायत दी है कि वे पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें न कि भाजपा के एजेंट की तरह

भाजपा के एजेंट बनकर काम न करे अधिकारी, सत्ता में आते ही होगी कार्रवाई : राजीव शुक्ल 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला      31-10-2022

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व हिमाचल के प्रभारी राजीव शुक्ल ने राज्य सरकार के अफसरों को हिदायत दी है कि वे पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें न कि भाजपा के एजेंट की तरह। उन्होंने कहा कई अधिकारी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और कांग्रेस के सत्ता में आने पर ऐसे अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने दावा किया कि हिमाचल में दो-तिहाई बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में आएगी। राजीव शुक्ल ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हिमाचल में भाजपा के 21 उम्मीदवार बागी हैं और वह आधा चुनाव हार चुकी है। उन्होंने कहा भाजपा में गुटबाजी चरम पर है और इसी का नतीजा है कि उनके इतने बागी चुनाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा चुनाव में हार देख अब भाजपा नेता फर्जी प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। 

उन्होंने कहा भाजपा की फर्जी चुनावी ट्रिक्स का खेल यहां चलने वाला नहीं है। राजीव शुक्ल ने कहा कांग्रेस ने प्रदेश के कर्मचारियों को गारंटी दी है कि वह यहां सरकार बनने पर पहली बैठक में ओपीएस लागू करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा अब इस मामले पर कर्मचारियों को गुमराह करने में की कोशिश में लगी है। 

उन्होंने कहा कि भाजपा को अब यह समझ आने लगा है कि ओपीएस का मुद्दा कितना अहम है और भाजपा में घबराहट है कि यह मुद्दा लोगों में निचले स्तर तक पहुंच गया है। लेकिन इसके बावजूद अभी भी वह कर्मचारियों को गुमराह ही कर रहे हैं। 

हकीकत यह है कि भाजपा ने ओपीएस को लागू ही नहीं करना है। यदि भाजपा की नीयत साफ होती और इस मामले पर गंभीर होती व कैबिनेट में फैसला लेकर इसे लागू करती। लेकिन वह केवल मात्र भ्रामक प्रचार कर कर्मचारियों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।