भाजपा नेता की मौत के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन, चार मई से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट का काम

भाजपा नेता की मौत के बाद जागा अस्पताल प्रबंधन, चार मई से शुरू होगा ऑक्सीजन प्लांट का काम
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-05-2021
 
हिमाचल के डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल हमीरपुर के ऑक्सीजन प्लांट का काम मंगलवार से शुरू हो रहा है। इसी सप्ताह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। भाजपा नेता और मक्कड़ पंचायत प्रधान की मौत के बाद सरकार नींद से जाग गई है।
 
सरकार ने हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट तलब कर शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट शुरू करने के आदेश दिए हैं। हमीरपुर अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट को फंक्शनल करने के लिए तकनीशियन की टीम बुलाई है। टीम मंगलवार तक हमीरपुर पहुंच जाएगी।
 
वहीं, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में संचालित कोविड स्वास्थ्य केंद्र में 120 एलपीएम का पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इसके लिए केंद्र सरकार की एक टीम ने सोमवार को सर्वेक्षण किया। कोविड-19 से निपटने के लिए सरकार ने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज को 34 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए थे।
 
ऑक्सीजन प्लांट और कोविड-19 वार्ड के निर्माण के लिए अलग से एक करोड़ का बजट जारी किया था। मेडिकल कॉलेज में आईसीयू वार्ड बनेगा। इसमें 15 वेंटिलेटर स्थापित किए जाएंगे। इसे ऑक्सीजन प्लांट से पाइपलाइन के जरिये जोड़ा जाएगा। विभाग का मानना है कि ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूरा हो गया है। पाइपलाइन बिछाने का कार्य शेष है।
 
गत दिवस भाजपा नेता को जब वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी तो पाया कि वेंटिलेटर ऑक्सीजन प्लांट से नहीं जुड़ा है। ऑक्सीजन युक्त वेंटिलेटर सपोर्ट न मिलने से भाजपा नेता की मौत हो गई। अब अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन प्लांट को शीघ्र क्रियाशील करने की तैयारी में जुट गया है।
 
उधर, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट में पाइपलाइन को जोड़ने के लिए तकनीशियन की टीम से बात हो गई है। वह जम्मू-कश्मीर में हैं। कल तक वह हमीरपुर पहुंच जाएंगे। शीघ्र लोगों को ऑक्सीजन प्लांट की सुविधा मिलेगी।