भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने लगाया कोविड वैक्सीन का टीका

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने लगाया कोविड वैक्सीन का टीका

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-03-2020

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने इंद्रा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में कोविड वैक्सीन टीका  लगवाया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक जनक राज उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कोरोना हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय है और यह एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार कोरोना से लड़ने के लिए प्रयासरत है और समय समय पर उचित निर्णय ले रही है। 

कल ही सरकार ने स्कूल बंद करना, मेले पर रोक, सामाजिक कार्यक्रमों पर 50% उपस्थिति जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। अभी तक हिमाचल में डेड लाख से ज़्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है और अब तो पहली अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगो को वैक्सीन लग सकती है । 

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि बढ़ चढ़ कर इस टीकाकरण अभियान ने भाग ले, वेक्सीन के कोई साइड एफेक्ट नही है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए हमे सारे एतियात बरतने है जैसे मास्क लगाए रखना, सैनिटाइजर का उपयोग करना और समाजिक दूरी का पालन करना। 

हम सौभाग्यशाली है कि हमारा देश कोविड वैक्सीन का निर्माण भारत मे ही कर रहा है और हम 152 देशों को कोविड वैक्सीन निर्यात भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले नगर निगम चुनावों में भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता अटूट मेहनत कर रहे है और भाजपा चारों नगर निगम में भगवा लहराएगी।