यंग वार्ता न्यूज - पांवटा साहिब 24-05-2023
पांवटा साहिब के भंगानी के पास प्लास्टिक के बोरे में अवैध एवं कच्ची शराब लेकर जा रहे व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले में तफ्तीश करते हुए एएसआई भरत सिंह प्रभारी ने बताया कि दिनांक 23 मई को पुलिस की एक खुफिया टीम मेहरूवाला, खोदरी माजरी, गोजर, भगानी आदि का रवाना थी। तभी पुलिस की टीम को गश्त के दौरान जब पुलिस सिम समय 5 शाम को सड़क भंगाणी गांव भुड्डी के पास मौजूद थी, तभी कच्ची सड़क जो ऊपर गांव भुड्डी से मुख्य सड़क पर आती है, से एक व्यक्ति अपने कंधे पर प्लास्टिक का बोरू उठाकर आता दिखाई दिया।
जिसे पुलिस की टीम द्वारा रोका गया तथा उसके बारे में पूछताछ की गई तो उक्त व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान अपना नाम मनपाल सिंह पुत्र जोगा सिंह निवासी गांव भुंगरणी पांवटा साहिब बताया है। जिसके तुरंत बाद पुलिस की टीम द्वारा व्यक्ति के उठाए हुए प्लास्टिक के बोरा को चेक किया गया तो उस प्लास्टिक के बोरा के अंदर कुल मिलाकर 7 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
उधर, उपमंडल पांवटा साहिब स्थित बद्रीपुर में ट्यूबवेल के स्टोर रूम में अवैध रूप से नाजायज शराब खरीदने और बेचने का धंधा करते पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि अमरजीत पुत्र हरिराम निवासी भूपपुर अपने खेत में बने ट्यूबेल स्टोर रूम में नाजायज शराब की खरीद-फरोख्त का धंधा करता है। पुलिस टीम द्वारा उसके ट्यूबवेल्स शोरूम की तलाशी ली गई और तलाशी के दौरान स्टोर रूम के अंदर से 6 लीटर नाजायज शराब बरामद की गई है।
उधर , उपमंडल पांवटा साहिब स्थित माजरा में एक व्यक्ति अपने कन्फेक्शनरी की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचने का धंधा करते हुए पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम को सूचना मिली की राज कुमार उर्फ राजू पुत्र सीता राम निवासी डोइयावाला गिरी नगर में अपनी कनवैनशनरी की दुकान में नाजायज शराब बेचने का धंधा करता है। उसकी दुकान की तलाशी ली तो दुकान के अंदर काउंटर के पास से कुल 8 लीटर नाजायज शराब कच्ची बरामद हुई है। पुलिस थाना माजरा में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। उधर मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब करने वाले तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
.