भारी हिमपात और ठंड के कारण लाहौल और पांगी से शिफ्ट की गई ईवीएम मशीनें

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्वाचन आयोग के लिए जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति, किन्‍नौर और चंबा के पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने की कड़ी चुनौती थी

भारी हिमपात और ठंड के कारण लाहौल और पांगी से शिफ्ट की गई ईवीएम मशीनें

 

यंगवार्ता न्यूज़ - केलंग  13-11-2022

 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई है। निर्वाचन आयोग के लिए जनजातीय जिला लाहुल-स्‍पीति, किन्‍नौर और चंबा के पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान करवाने की कड़ी चुनौती थी, जिसमें सफलता पा ली है। अब चुनाव के बाद ईवीएम को शिफ्ट किया गया है।
 
 
 माइनस तापमान व बर्फबारी की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने लाहौल स्पीति जिला से ईवीएम मशीनें हवाई सेवा द्वारा भुंतर पहुंचा दी हैं। आठ दिसंबर को जिला मुख्यालय केलंग के बजाय जनजातीय भवन भुंतर में मतों की गणना होगी। गौर हो कि दिसंबर महीने में लाहौल स्पीति जिला में भारी बर्फबारी होती है। बर्फबारी के कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है। 
 
 
तापमान माइनस में पहुंच जाता है। इस कारण इवीएम में कोई खराबी न आए व बर्फ़बारी से मतगणना प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने इन इवीएम को सुरक्षित कुल्लू पहुंचा दिया है। लाहुल स्पीति के मतदाताओं ने प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद कर दिया है। मौसम साफ रहा तो लाहौल स्पीति के अधिकतर मतदाता मतगणना के दिन भुंतर पहुंचेंगे। 
 
 
लेकिन बर्फ़बारी हुई तो अधिकतर मतदाता घरों से ही मतगणना की जानकारी लेंगे। बहरहाल, लाहुल स्पीति में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों के आंकड़ों को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने कितना प्रभावित किया है, यह आठ दिसंबर को ही पता चलेगा।