भारत के लोकतंत्र को चुनौती दे रहा है जॉर्ज सोरोस, हर हिंदोस्तानी को देना होगा मुंहतोड़ जवाब : स्मृति ईरानी
भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने शुक्रवार को अमरीकी निवेशक जॉर्ज सोरोस पर सीधा हमला करते हुआ कहा कि जो व्यक्ति बैंक ऑफ इंग्लैंड को घुटने टिका चुका है और जो आर्थिक अपराधी घोषित
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 17-02-2023
भारतीय जनता पार्टी ने (भाजपा) ने शुक्रवार को अमरीकी निवेशक जॉर्ज सोरोस पर सीधा हमला करते हुआ कहा कि जो व्यक्ति बैंक ऑफ इंग्लैंड को घुटने टिका चुका है और जो आर्थिक अपराधी घोषित है, वह भारत में लोकतंत्र को तबाह करने अपनी इच्छा जाहिर कर रहा है।
बीबीसी के विवादास्पद वृत्तचित्र और अमरीकी सटोरिया फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की भारत के बुनियादी उद्योगों में काम करने वाले अडानी समूह के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट से फैले विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री और भाजपा के नेता स्मृति ईरानी ने पार्टी मुख्यालय पर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वह हिन्दुस्तान में मोदी को झुका देंगे।
हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गयी सराकर को ध्वस्त कर देंगे। उसका मुंहतोड़ जबाव हर हिंदुस्तानी को देना चाहिए। श्रीमती ईरानी ने कहा श्री सोरोस ने ऐलान किया है कि वो प्रधानमंत्री मोदी को अपने वार का मुख्य बिंदु बनवाएंगे।