भारत में कोविड-19 के संकट से उबरने के लिए टीकाकरण करना ही एकमात्र रास्ता

भारत में कोविड-19 के संकट से उबरने के लिए टीकाकरण करना ही एकमात्र रास्ता

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली   11-05-2021

अमरीका के बड़े स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा कि भारत में कोविड-19 के वर्तमान संकट से उबरने के लिए  लोगों का टीकाकरण करना ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने इस जानलेवा महामारी से निपटने के लिए घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोविड-रोधी टीके के उत्पादन को बढ़ाने पर भी जोर दिया। 

उन्होंने कहा क भारत इस समय महामारी के कहर से जूझ रहा है और इस समय अन्य देशओं को इसकी मदद के लिए आगे न चाहिए। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फाउची ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस महामारी का पूरी तरह से खात्मा करने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है, जिसे न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी अपने संसाधन मिल रहे हैं। यही कारण है कि अन्य देशों को या तो भारत को उनके यहां टीका निर्माण में सहायता देनी चाहिए या टीके दान करने चाहिए। 

डा. फाउची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत को तत्काल अस्थायी अस्पताल बनाने की जरूरत है, जैसा करीब एक साल पहले चीन ने किया था।