भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे राजनीतिक दल अपनी जमीन बचाने के लिए पकड़ रहे एक दूजे का हाथ : अनुराग ठाकुर
जिला हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विपक्षी दलों के साथ खड़े होने के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी का चेहरा बेनकाब हो चुका
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 14-04-2023
जिला हमीरपुर में शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विपक्षी दलों के साथ खड़े होने के सवाल पर कहा कि ममता बनर्जी का चेहरा बेनकाब हो चुका है। वह तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। पश्चिम बंगाल की सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
बच्चों की मिड-डे मील योजना में भी जो सरकार हेराफेरी करे, जनता को मिलने वाले पानी में भी जो पैसा ढूंढने का काम करे और जिनके मंत्रियों से बच्चों को नौकरी दिलवाने की एवज में करोड़ों रुपये पकड़े जाएं , उनसे देश के विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे यह राजनीतिक दल अपनी जमीन बचाने के लिए एक-दूसरे का हाथ पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इनका भ्रष्टाचारी चेहरा और तृष्टिकरण की राजनीति और देश के खिलाफ कुछ पार्टियों का बोलना, इन पर भारी पड़ेगा।
राजनीतिक दलों की नीति स्पष्ट होनी चाहिए कि वह क्या चाहते हैं। जनता जानती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नौ वर्षों में भारत को आने बढ़ाने का काम किया है। भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना है। पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर सामने आई और व्यापार भी आगे बढ़ा है।