भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आने वाला वक्ता युवा कांग्रेस में बनेगा प्रवक्ता : अमित बावा

भारतीय युवा कांग्रेस देश मे "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम चलाने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से शिमला में की

भाषण प्रतियोगिता में अव्वल आने वाला वक्ता युवा कांग्रेस में बनेगा प्रवक्ता : अमित बावा

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   30-09-2021

भारतीय युवा कांग्रेस देश मे "यंग इंडिया के बोल" कार्यक्रम चलाने जा रहा है। जिसकी शुरुआत प्रदेश में आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित बावा ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से शिमला में की।

युवा कांग्रेस का कहना है कि वर्तमान परिदृश्य में देश मे महंगाई, बेरोजगारी लगातार फैल रही है। ऐसे में देश के युवा को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। 

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रभारी अमित बावा ने बताया कि देश के वर्तमान हालात में युवाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य आम साधारण युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना है। 

इसके माध्यम से गूगल फॉर्म पर 18 से 35 साल के युवा अपने आप को रेजिस्टर कर सकते है। यह युवा भाषण वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं में से सर्वश्रेष्ठ वक्ता को युवा कांग्रेस में प्रवक्ता बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को दिल्ली में कार्यक्रम होगा जिसमें इनमें से युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी नियुक्त किया जा सकता है।