मैं एक अच्छी लड़की बनूंगी मम्मा, ताकि हम स्वर्ग में मिले’  मां की मौत के बाद यूक्रेनी बच्ची का भावुक खत

यूक्रेन युद्ध पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है और हजारों लाखों लोगों की जिंदगी साम्राज्य विस्तार की सनक ने बर्बाद करके रख दी है

मैं एक अच्छी लड़की बनूंगी मम्मा, ताकि हम स्वर्ग में मिले’  मां की मौत के बाद यूक्रेनी बच्ची का भावुक खत


न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  11-04-2022

 

यूक्रेन युद्ध पिछले डेढ़ महीने से चल रहा है और हजारों लाखों लोगों की जिंदगी साम्राज्य विस्तार की सनक ने बर्बाद करके रख दी है। हमले अभी भी हो रहे हैं और अभी भी लोग अपने परिजनों को अपनी आंखों के सामने लाश बनकर गिरते देख रहे हैं। दर्द, चीख और शून्यता से भरे यूक्रेन में बम के धमाके खामोशी को नहीं तोड़ती, बल्कि इंसानियत को उड़ा देती है। एक बच्चा जो अभी चंद बरस का हुआ है, उसने युद्ध के दौरान अपनी मारी गई मां के लिए बेहद भावुक चिट्ठी लिखी है।
 
यूक्रेन युद्ध में हजारों लोग मारे गये हैं। रूसी बम धमाके ने हजारों लोगों को अनाथ कर दिया है और उन्हीं अनाथों में 9 साल की एक बच्ची भी है, जिसने लड़ाई में अपनी मां को मरते देखा है। 9 साल की बच्ची ने अपनी मां को लिखी चिट्ठी में उनसे वादा किया है कि वो एक अच्छी लड़की बनने की पूरी कोशिश करेगी, ताकि वो दोनों फिर से स्वर्ग में मिल सकें। यूक्रेनी लड़की का ये खत यूक्रेन के आंतरिक मंत्री एंटोन गेराशचेंको ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें लिखे गये शब्द रुलाने के लिए काफी हैं। बच्ची का खत बताने के लिए काफी है कि लड़ाई सिर्फ सांसें नहीं छीनती हैं, लड़ाई जीने की आस भी छीन लेती है।
 
9 साल की बच्ची गलिया की मां यूक्रेनी शहर बोरोड्यांका में रूसी हमले में मारी गई है और बच्ची ने अपनी मां को याद करते हुए भावुक खत लिखे है। द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार छोटी लड़की की मां की कार पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई।खत में क्या लिखा है? 9 साल की बच्ची ने अपनी डायरी में अपनी मां के लिए खत लिखा है, जिसमें लड़की ने लिखा है, मम्मा यह पत्र आपके लिए 8 मार्च को उपहार है। मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 9 सालों के लिए थैंक्यू। लड़की ने आगे लिखा है, ‘मैं अपने बचपन के लिए आपकी बहुत आभारी हूं।
 
आप दुनिया की सबसे अच्छी मां हैं। मैं आपको कभी नहीं भूलूंगी। मैं चाहती हूं कि आप ऊपर खुश रहें। मेरी इच्छा है कि तुम स्वर्ग जाओ। हम स्वर्ग में मिलेंगे। मैं स्वर्ग जाने के लिए एक अच्छी लड़की बनने की पूरी कोशिश करूंगी। बहुत प्यार, आपकी गलिया। बहुत प्यार, आपकी गलिया यूक्रेन युद्ध ने हजारों लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है।
 
वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह नागरिकों पर रूसी हमलों के बावजूद शांति वार्ता के लिए और युद्ध खत्म करने के लिए रूस पर दबाव डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पूर्वी यूक्रेन में तेज होती लड़ाई को देखते हुए और ज्यादा हथियार भेजने के लिए दुनिया से अपील की है।