मंकी कैचिंग टीम ने शहर से 116 बंदरों कि नसबंदी कर छोड़ा जंगलों में...

वनमण्डल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत एक सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 116 बंदर पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक बंदर पकड़ने के लिए विशेष टीम ऊना से बुलाई गई जिसने विभिन्न कॉलोनियों से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया

मंकी कैचिंग टीम ने शहर से 116 बंदरों कि नसबंदी कर छोड़ा जंगलों में...

लोगों को खूंखार बंदरों से मिलेगी राहत, कर सकेंगे सेर सपाटा...

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब       16-096-2022

वनमण्डल पांवटा की मंकी कैचिंग टीम द्वारा गत एक सप्ताह में पांवटा क्षेत्र से 116 बंदर पकड़े गए। जानकारी के मुताबिक बंदर पकड़ने के लिए विशेष टीम ऊना से बुलाई गई जिसने विभिन्न कॉलोनियों से बंदरों को पकड़ कर पिंजरा-बंद किया व नसबंदी करने हेतु पांवटा स्थित मंकी स्टरलाइजेशन सेंटर में भेजा गया। 

जहां नसबंदी करने पश्चात बंदरों को जंगल में छोड़ा गया है। मंकी कैचिंग अभियान के दौरान पांवटा अनाजमंडी क्षेत्र, गुलाबगढ़ व सन फार्मा से बड़ी संख्या में बंदर पकड़े गए।

चूंकि बंदरों के द्वारा मंकी कैचिंग वाहन व टीम की पहचान करने के कारण एक समय के बाद बंदर पकड़ने की रफ्तार कम हो जाती है इसलिए बंदर पकड़ने के अभियान का अगला चरण सितंबर माह के अंत में शुरू किया जाएगा। 

वहीं, जनमानस से अपील करते हुए डीएफओ कुणाल अंगरीश ने बंदरों को खाना न देने व नगर पालिका से शहरी क्षेत्र में खुले में फैले कचरे का तुरंत निराकरण करने की अपील भी की गई है।