मुख्य सचिव ने सड़कों से ब्लैक स्पाॅट्स हटाने के दिए निर्देश 

मुख्य सचिव ने सड़कों से ब्लैक स्पाॅट्स हटाने के दिए निर्देश 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   17-03-2021

मुख्य सचिव अनिल खाची ने सड़क निर्माण वाली सभी एजेंसियों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्पॉट्स को जल्द हटाया जाए, ताकि इनके कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सके।

मुख्य सचिव मंगलवार को प्रदेश में सड़कों से ब्लैक स्पॉट्स हटाने से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान बैठक में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सीमा सड़क संगठन और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सड़क निर्माण से संबंधित सभी एजेंसियों को प्रदेश में सड़कों पर ब्लैक स्पॉट्स हटाने के निर्देश दिए। 

ताकि इनके कारण संभावित दुर्घटनाओं को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान ब्लैक स्पॉट्स की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए अभियांत्रिकी में सुधार लाया जाना चाहिए।

ब्लैक स्पॉट्स को लेकर सभी फील्ड एजेंसियों को भी संवेदनशील बनाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान निष्पादन एजेंसियों को कार्य का समुचित निरीक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। 

अनिल खाची ने कहा कि राज्यत्व के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले स्वर्णिम हिमाचल कार्यक्रमों में सड़क सुरक्षा थीम भी लिया गया है।

उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रधान सचिव परिवहन केके पंत, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।