मंडी में चुनावी पर मुस्तैद होंगे 3000 पुलिसकर्मी, हर विधानसभा में 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात
हिमाचल के मंडी में विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। चुनावों से संबंधित पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 26-10-2022
हिमाचल के मंडी में विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हो चुकी है। चुनावों से संबंधित पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात कर दी गई हैं। वहीं, मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि के चलते अतिरिक्त 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई गई हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र ने बताया कि चुनावों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो चुकी है। तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात कर दी गई हैं जो दिन रात काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री के गृह विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा दृष्टि के चलते अतिरिक्त 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 1190 पोलिंग बूथ हैं, जिन पर चुनावों के दिन 3000 पुलिसकर्मी व 500 सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान ड्यूटी देंगे। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में 12300 के करीब हथियार धारक हैं, जिनमें से 63% हथियार जमा कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों को लेकर मंडी पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट नाकाबंदी भी शुरू कर दी है।