माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पारिस्थितिक तंत्र बहाली पर चर्चा , छात्राओं ने लिया हिस्सा

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में पारिस्थितिक तंत्र बहाली के अंतर्गत शीर्षक के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस उपलक्ष में कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया कॉलेज की छात्राओं द्वारा भाषण

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पारिस्थितिक तंत्र बहाली पर चर्चा , छात्राओं ने लिया हिस्सा
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पारिस्थितिक तंत्र बहाली पर चर्चा , छात्राओं ने लिया हिस्सा
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-06-2023
 
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग नाहन में पारिस्थितिक तंत्र बहाली के अंतर्गत शीर्षक के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग व भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इस उपलक्ष में कॉलेज कैंपस में वृक्षारोपण भी किया गया कॉलेज की छात्राओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता के द्वारा यह संदेश देने की कोशिश की गई। पारिस्थितिक तंत्र बहाली के लिए पारिस्थितिकी तंत्र को समझना होगा। पारिस्थितिक तंत्र वह भौगोलिक भूभाग होता है जहां पौधे जानवर और अन्य जीव जंतु रहते हैं।
 
 
 इसमें मौसम भी शामिल होते हैं यह सभी जीवित और निर्जीव से एक दूसरे पर आधारित है। पारिस्थितिकी तंत्र को बिगाड़ने में मानवीय गतिविधियां भूमिका निरंतर रूप से बढ़ती जा रही है। ऐसे में बहुत जरूरी हो गया है कि इंसान ऐसे प्रयास करें जिससे प्रकृति अपने पारिस्थितिकी तंत्र को वापस हासिल करने की स्थिति में आ सके। पोस्टर प्रतियोगिता में कंचन प्रथम स्थान , द्वितीय कोमल, तृतीय साबा तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुस्कान ,द्वितीय आंचल , तृतीय तिशा ने हासिल किया तथा कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन , कॉलेज सचिव सचिन जैन तथा प्रधानाचार्य  रिजी गीवरघीज द्वारा विजय छात्रों को पुरस्कृत किया गया।  
 
 
कॉलेज प्रधानाचार्य रिजी गीवरघीज ने बताया कि 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके। साथ ही लोगों को इससे निपटने के लिए कदम उठाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। कॉलेज चेयरमैन अनिल जैन ने बताया की दुनिया में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण पृथ्वी पर खतरा मंडरा रहा है इसी को रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई ताकि लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक किया जा सके तथा प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।