माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में बताया रक्तदान का महत्व

जिला सिरमौर के नाहन सिथित प्रदेश के जाने माने नर्सिंग कालेज माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ द्वारा ब्लड डोनेशन-डे के उपलक्ष्य मे मेडिकल कालेज नाहन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

माता पद्मावती नर्सिंग कालेज में बताया रक्तदान का महत्व

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-06-2022
 
जिला सिरमौर के नाहन सिथित प्रदेश के जाने माने नर्सिंग कालेज माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओ द्वारा ब्लड डोनेशन-डे के उपलक्ष्य मे मेडिकल कालेज नाहन मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
 
 
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा इस दिवस का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान कालेज की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा लोगो को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। 
 
 
छात्राओ ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा की कोई भी व्यक्ति औरत, पुरुष, लडका, लडकी जिसका वजन 40 किलोग्राम से ज्यादा है वह रक्तदान कर सकता है रक्तदान करने से शरीर पर कोई भी नकारात्मक असर नहीं होता है।