मैत्री क्रिकेट मैच में प्रोफेसर-पत्रकारों ने युवाओं को दिखाया जज्बा
ख़ुशनुमा माहौल मे हुए मैच मे खेल भावना व नौजवानों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश,
ख़ुशनुमा माहौल मे हुए मैच मे खेल भावना व नौजवानों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश,
संघर्षपूर्ण मुकाबले मे 8 रन से विजयी रही प्रोफेसर इलेवन की टीम
अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 25-11-2021
पांवटा साहिब के श्री गुरू गोविन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय मे आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने और उन्हे खेल के मैदान की तरफ आकर्षित करने के उद्देश्य से काॅलेज के प्रोफेसर और पत्रकारों के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
इस मैच मे दोनों ही टीमों ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए युवाओं को खेलों की तरफ रूचि रखने का संदेश दिया। बड़े ही खुशनुमा माहौल में हुए इस मैच में बतौर मुख्य अतिथि सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अतर सिंह नेगी सहित समाजसेवी व पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आरपी तिवारी, कालेज प्राचार्य डाॅ. वीना राठौर, बाहती समाज के नेता सुभाष चौधरी व शिवाजी स्पोर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के प्रधान मधुकर डोगरी आदि ने विशेष रूप से शिरकत की।
इस संघर्ष पूर्ण मैच में प्रोफेसर इलेवन ने आठ रनों से जीत हासिल की। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रोफेसर्स इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाएं।
इसमे रवि शर्मा ने सर्वाधिक 36 रन और डॉ. जयचंद शर्मा ने 20 और आईबी नेगी ने 17 रनों का योगदान दिया। प्रेस इलेवन की तरफ से दिनेश पुंडीर ने चार ओवर में मात्र 13 रन देते हुए तीन विकेट झटके।
जबकि चार खिलाड़ियों को रन आउट कर प्रेस इलेवन ने बेहतरीन फील्डिंग का प्रदर्शन किया। सचिन ओबेरॉय ने चार ओवर में मात्र 10 रन और तपेन्द्र ठाकुर ने दो ओवर में मात्र 4 रन देकर शानदार गेंदबाजी की।
उधर, निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रेस इलेवन की शुरुआत बहुत ही शानदार रही। दोनों ओपनर्स कप्तान सुरेश तोमर और अश्विनी राय ने मात्र 8 ओवरों में ही 67 रनों की साझेदारी कर मैच को एक समय अपनी तरफ पलट लिया था। सुरेश तोमर ने 22 बॉल पर 23 रन और अश्विनी राय ने 23 गेंदों पर 29 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
हालांकि उसके बाद मिडल ऑर्डर कुछ खास नही चल पाया। इसके अलावा दिनेश पुंडीर ने नाबाद 10 रन और सचिन ओबेरॉय ने 8 रनों का योगदान देकर मैच को जीतने का प्रयास किया।
लेकिन अंत में 18.2 ओवरों में प्रेस इलेवन की पूरी टीम 105 रन पर आउट हो गई और प्रोफेसर्स इलेवन ने इस मैत्री मैच को 8 रनों से जीत लिया। प्रोफेसर्स इलेवन की तरफ से महेश शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 रन देकर पांच विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
जावेद अली ने तीन विकेट लिये। साथ ही रवि शर्मा और कमलेश शर्मा ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किए। बहरहाल दोनों ही टीमों ने शानदार खाल भावना का परिचय देते हुए युवाओं को खेलों के प्रति रुचि रखने का संदेश दिया।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. वीना राठौर ने कहा कि मैत्री मैच में हार-जीत मायने नही रखती। अगर कुछ रखता है तो वो हैं खेल भावना और जज्बा, जो दोनो टीमों ने दिखाकर युवाओं को प्रेरित करने का बेहतरीन प्रयास किया।