यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 05-07-2022
चीनी मोबाइल कंपनी में धोखाधड़ी के मामले को लेकर देश भर में 44 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय ) की टीम ने सोलन में डांग कॉम्पलेक्स में स्थित वीवो के शोरूम में भी छापेमारी की। ईडी के अधिकारी सुबह से शो रूम में दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
गौर हो कि स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की इस कंपनी पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है और ईडी इसकी जांच कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक देशभर में वीवो और उससे जुड़ी कंपनियों के 44 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।
गौर रहे कि ईडी की ये छापेमारी उसी केस के तहत की जा रही है जिसकी जांच सीबीआई भी कर रही है। जानकारी के अनुसार ईडी की टीम ने कंपनी के डीलरों से रिकॉर्ड तलब किया है। वहीं, एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ईडी की टीम सोलन पहुंची है।
उन्होंने बताया कि ईडी की टीम डांग कॉम्पलेक्स में स्थित वीवो के शोरूम में दस्तावेज खंगाल रही है। हालांकि किस चीज के बारे में जांच चल रही है इस बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है।