मानपुर देवड़ा में 156 छात्र छात्राओं को लगी को-वैक्सीन प्रथम व द्वितीय डोज
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा जिला सिरमौर में आज 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रथम व द्वितीय को- वैक्सीन डोज लगाई गई। आज लगभग 156 छात्र छात्राओं को को-वैक्सीन लगाई
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 05-02-2022
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुर देवड़ा जिला सिरमौर में आज 15 से 18 वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रथम व द्वितीय को- वैक्सीन डोज लगाई गई। आज लगभग 156 छात्र छात्राओं को को-वैक्सीन लगाई गई ,
इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भी अपना योगदान दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी संजय शर्मा व नीलम तोमर ने बताया की जब भी इस प्रकार के कोई कार्यक्रम विद्यालय में होते हैं तो राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी इसमें अपना भरपूर योगदान देते हैं।
इस मौके पर अनिता भट्ट, जगबीर, रामपाल, मेहबूब, बबीता , मनीष , रीना, मनीषा, बुधराम , संजीव, दीउडू राम, प्रदीप, दिनेश व जगदेव इत्यादि समस्त स्टॉफ सदस्य मौजूद थे ।