ड्रिल मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, गले में मफलर फंसने से हुआ हादसा

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ददाहू के साथ सटे कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन गांव में एक कामगार की गला घुटने से मौत

ड्रिल मशीन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, गले में मफलर फंसने से हुआ हादसा

यंगवार्ता न्यूज़ - श्रीरेणुकाजी      10-12-2022

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के ददाहू के साथ सटे कटाह शीतला पंचायत के खैरी चांगन गांव में एक कामगार की गला घुटने से मौत हो गई। कामगार बिजली बोर्ड के ठेकेदार के पास कार्यरत था और ड्रिल मशीन से काम कर रहा था। 

मफलर ड्रिल मशीन की चपेट में आने से उसका गला घुट गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

रेणुका पुलिस ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। कामगार के शव को सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया, जहां से शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया।

जानकारी के अनुसार खैरी चांगन निवासी नरेश कुमार (25) शुक्रवार देर शाम को एक शेड में ड्रिल मशीन से काम कर रहा था। अचानक गले में डाला मफलर मशीन में फंस गया। 

गला घुटने से मौके पर ही कामगार ने दम तोड़ दिया। रात को ही मृतक के शव को सिविल अस्पताल ददाहू लाया गया। यहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेजा गया। 

पुष्टि करते हुए रेणुका थाने के एसएचओ रंजीत राणा ने बताया कि इस मामले में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रथम दृष्टया में कामगार की मौत गले में मौजूद मफलर के ड्रिल मशीन में फंसने से हुई है। 

शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो पाएगा। मामले में पुलिस जांच कर रही है।